Sanju Samson श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 T20I से हुए बाहर, अचानक jitesh Sharma के खिलाड़ी को मिला मौका (Image Source: Google)
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (4 अप्रैल) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद मैदान पर वह थोड़े असहज दिखे थे।
संजू बुधवार को टीम के साथ पुणे नहीं गए, मुंबई में स्कैन और विशेषज्ञ की राय के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने औऱ रिहैबिलिटेशन की सलाह दी है।
बता दें कि सैमसन पहले टी-20 में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और पहले मुकाबले में ईशान किशन ने विकेटकीपर की निभाई।