संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी 2 T20I से हुए बाहर, अचानक पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मिला मौका
Sanju Samson की जगह श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 इंटरनेशनल के लिए Jitesh Sharma को मिला मौका।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (4 अप्रैल) को प्रैस रिलीज जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए सैमसन के बाएं घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद मैदान पर वह थोड़े असहज दिखे थे।
संजू बुधवार को टीम के साथ पुणे नहीं गए, मुंबई में स्कैन और विशेषज्ञ की राय के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने औऱ रिहैबिलिटेशन की सलाह दी है।
Trending
बता दें कि सैमसन पहले टी-20 में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और पहले मुकाबले में ईशान किशन ने विकेटकीपर की निभाई।
सैमसन की जगह बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए विदर्भ और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
जितेश ने पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 12 मुकाबलों में 163.63 की स्ट्राईक रेट से 234 रन बनाए। उन्होंने टीम में फिनिशर की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने विदर्भ के लिए सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में 10 मैच में 175 की स्ट्राईक रेट से 224 रन बनाए।
सैमसन के बाहर होने के बाद राहुल त्रिपाठी को डेब्यू को मौका मिल सकता है।
Sanju Samson has been officially ruled out of the remainder of T20I series against Sri Lanka
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 4, 2023
Jitesh Sharma Replaces Him!#INDvSL #IndianCricketTeam #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/GMVAHt2rfi
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 के लिए भारतीय टीम
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।