केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन ने बल्ले से गजब का तमाशा दिखाया। एक ही गेंद पर दो छक्के लगाकर उन्होंने मैदान और सोशल मीडिया दोनों पर तहलका मचा दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे सैमसन की ये आतिशी पारियां एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए उनकी दावेदारी और मज़बूत करती नज़र आ रही हैं।
केरल क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले में मंगलवार (26 अगस्त) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी पावर हिटिंग का कमाल दिखाया। कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 89 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
मैच का सबसे रोमांचक पल पांचवें ओवर में आया, जब त्रिशूर टाइटन्स के कप्तान सिजोमन जोसेफ की गेंद पर सैमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर लंबा छक्का जड़ा। अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया और अगली गेंद फ्री-हिट मिली। भीड़ पहले ही जोश में थी और सैमसन ने मौके को भुनाते हुए मिडविकेट पर एक और छक्का जड़ दिया। इस तरह एक गेंद से कुल 13 रन बने और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।