भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में एक अनचाहा और दर्दनाक पल देखने को मिला। टीम इंडिया के बिकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के जोरदार शॉट से अंपायर रोहन पंडित घायल हो गए, जिससे कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा।
दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 9वें ओवर में हुई, जब संजू सैमसन पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे। इसी ओवर में उन्होंने डाउन द ग्राउंड एक सीधा और फ्लैट शॉट खेला। गेंदबाज़ी कर रहे डोनोवन फरेरा ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि वह उनके हाथ से फिसलकर सीधे अंपायर रोहन पंडित के घुटने पर जा लगी।
गेंद लगते ही रोहन पंडित दर्द से कराहते हुए जमीन पर बैठ गए। संजू सैमसन समेत भारतीय और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तुरंत उनके पास पहुंचे। दोनों टीमों के फिजियो मैदान पर आए और अंपायर का इलाज किया गया। कुछ मिनटों तक खेल रुका रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि प्राथमिक उपचार के बाद रोहन पंडित दोबारा खड़े हुए और मैच को आगे जारी रखा।