एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ भारत के आखिरी लीग मैच के दौरान हार्दिक पांड्या दुर्भाग्य का शिकार हो गए। संजू सैमसन का सीधा शॉट गेंदबाज़ के हाथ लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से टकरा गया और हार्दिक बिना खेले ही पवेलियन लौट गए। यह घटना इतनी अजीब थी कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
भारत और ओमान के बीच शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में एशिया कप 2025 का ग्रुप-स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले से ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका मिला।
पहले दो विकेट गिरने के बाद हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। यह एशिया कप 2025 में उनकी पहली दफा बैटिंग थी और सबको उम्मीद थी कि वे टीम को तगड़ा स्कोर देंगे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। संजू सैमसन ने गेंदबाज़ जितेन रमानंदी की गेंद पर सीधा शॉट खेला, जो उनकी उंगलियों से लगकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स में जा टकराया। हार्दिक क्रीज से बाहर थे और बिना कोई गलती किए 1 गेंद खेलकर 1 रन पर आउट हो गए।