भारत ने रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 146 रन पर रोक दिया। साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में मैच का रुख बदल दिया। जिसके चलते पाकिस्तान की पारी 146 पर सिमट गई।
इस दौरान पाकिस्तान को अपने कप्तान सलमान आगा से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन उनका खराब फॉर्म इस फाइनल में भी जारी रहा। सलमान आगा को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया, लेकिन इस विकेट की असली ख़ासियत संजू सैमसन का शानदार कैच था जिसने मैच का रुख पलट दिया। कुलदीप यादव की घूमती गेंद को सलमान अली आगा ने आगे बढ़कर हिट करने की कोशिश की लेकिन गेंद को सिर्फ ऊंचाई मिली।
ये गेंद बल्ले पर लगने के बाद इतनी ऊंची चली गई कि मिड-विकेट पर खड़े जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर संजू सैमसन दोनों कैच के लिए दौड़ पड़े लेकिन जब बुमराह ने संजू को कैच के लिए भागते देखा तो वो रुक गए। इस दौरान संजू ने लंबी दौड़ लगाई और हवा में डाइव लगाते हुए एक गजब का कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच को कैच ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sanju Samson – The Safest Hands in India! https://t.co/00sJFkndN2 pic.twitter.com/GM1tWALtfj
— (@Samsoncentral) September 28, 2025