Sanju Samson Trade: राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच चल रही ट्रेड चर्चाओं में अब एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहले जहां उनका नाम चेन्नई सुपर किंग्स से जोड़ा जा रहा था, अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बातचीत एक दूसरी टीम से तेज़ हो गई है। फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी दोनों के लिए यह फैसला आने वाले सीज़न में बड़ा असर डाल सकता है, वहीं फैंस के बीच उत्सुकता लगातार बड़ती जा रही है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का आईपीएल में भविष्य अब नए मोड़ पर जाता दिख रहै है। द टेलीग्राफ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ ट्रेड की अटकलों के बाद अब राजस्थान की नज़र कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर है, और दोनों टीमों के बीच बातचीत तेज है।
संजू सैमसन को राजस्थान ने 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ₹18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट के साथ उनके “सीरियस डिफरेंसेज़” के चलते उन्होंने फ्रेंचाइज़ी से रिलीज़ करने की मांग की है। राजस्थान इस सीज़न में 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ नौवें स्थान पर रहा था। एकमात्र अच्छी बात रही 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का उभरना, बाकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही मोर्चों पर टीम फेल रही।