एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आते ही कई बड़े फैसलों ने फैंस का ध्यान खींचा है। लंबे समय बाद शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें सीधे वाइस-कैप्टन बना दिया गया है। वहीं, संजू सैमसन की जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि अब ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदलने के संकेत मिल रहे हैं।
मंगलवार(19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का एलान हुआ और काफी समय बाद टी20 में शुभमन गिल की वापसी हुई। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल की वापसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल हमेशा से टी20 टीम की लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिल काफी वक्त तक टेस्ट और वनडे सीरीज़ में बिजी थे, जिसकी वजह से उन्हें टी20 में मौके कम मिले। लेकिन अब वह वापस टीम में आ गए हैं और इस बड़े टूर्नामेंट से टीम उनकी मौजूदगी को लेकर काफी उत्साहित है।
गौरतलब है कि गिल फिलहाल भारत के टेस्ट कप्तान हैं, वनडे में रोहित शर्मा के डिप्टी और अब भारत के एशिया कप 2025 के स्क्वाड की घोषणा के साथ ही टी20 टीम में भी उन्हें वाइस-कैप्टन बना दिया गया है। उनका रिकॉर्ड भी पिछले कुछ समय से शानदार है। गिल ने हाल ही में टेस्ट में कप्तान के तौर पर 754 रन और वनडे में 2775 रन बनाकर गिल ने खुद को साबित कर दिया है। हालांकि टी20 में उनका औसत अभी 30 के आसपास है, लेकिन IPL में उन्होंने लगातार रन बनाकर अपनी काबिलियत दिखाई है।