Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: 'मेरी उम्मीद से ज्यादा स्पिन हुई गेंद', चेन्नई के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद सैमसन का बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम की पारी के दौरान गेंद अधिक टर्न होने से उन्हें आश्चर्य हुआ। चेन्नई ने राजस्थान को 189 रनों का लक्ष्य

IANS News
By IANS News April 20, 2021 • 16:36 PM
Cricket Image for Sanju Samsons Statement After The Match Against Chennai Said Ball Was Spining More
Cricket Image for Sanju Samsons Statement After The Match Against Chennai Said Ball Was Spining More (Sanju Samson (Image Source: Google))
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम की पारी के दौरान गेंद अधिक टर्न होने से उन्हें आश्चर्य हुआ।

चेन्नई ने राजस्थान को 189 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन राजस्थान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी और उसे 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Trending


सैमसन ने कहा, "पिछले मैच में जब हम यहां खेले थे तो मैंने बाद में उसे टीवी पर देखा। मुझे लगा कि यहां पहले गेंदबाजी करने से ज्यादा फायदा मिलेगा और हमने चेन्नई को सही स्कोर पर भी रोका।"

उन्होंने कहा, "मैंने इतनी स्पिन की उम्मीद नहीं की थी। यहां ओस नहीं थी और गेंद फिर भी टर्न कर रही थी। यह देखना मेरे लिए आश्चर्यजनक था।"

सैमसन ने कहा, "मुझे लगा कि अगर ओस होगी तो विकेट अच्छा रहेगा और हमारे लिए लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा। यह स्कोर हासिल करने के लिए सही थी लेकिन हमने मध्य ओवरों में कई विकेट गंवाए।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement