इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का खिताब जीत लिया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में दोनों टीमों के पूर्व दिग्गजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन श्रीलंका की टीम खिताब से 14 रन दूर रह गई।
इंडिया लेजेंड्स की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी अपने पापा और टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस जीत का वीडियो शेयर किया जिसमें सचिन नजर आ रहे हैं। सारा ने स्टोरी पर 'YAY' लिखकर खुशी जताई। वहीं, सारा की इस स्टोरी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका लेजेंड्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।
