इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान Images (twitter)
27 सितंबर। महिला क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से अपनी छाप छोड़ने वाली दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी सारा टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सारा टेलर ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था।
सारा टेलर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 6553 रन बनाई हैं जो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड है।
इसके अलावा अपने करियर में सारा टेलर ने विकेटकीपर के तौर पर 232 शिकार करने का कमाल किया है। सारा टेलर ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट के साथ 13 साल का लंबा वक्त बिताया है।