Sarfraz Ahmed (Image Credit: IANS)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी के दौरान आचार सहिंता का उल्लंघन करने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर जुर्माना लगाया है।
पीसीबी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, टूर्नामेंट में सिंध फर्स्ट एकादश टीम का नेतृत्व कर रहे सरफराज पर मैच फीस का 14 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। सरफराज ने शनिवार को यूबीएल स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में नॉर्दन के खिलाफ अंपायर के फैसले पर अनुचित टिप्पणी की थी।
पीसीबी ने आगे कहा कि सरफराज ने अपनी गलती मान ली है और अपने ऊपर लगे जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।