पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया गया है। सरफराज अहमद के अलावा हैदर अली और फखर जमान को भी पाक टीम के 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। सरफराज अहमद क्रिकेट के साथ-साथ मैदान के बाहर अपने निराले अंदाज के लिए भा जाने जाते हैं।
T20 वर्ल्ड कप टीम में उनको शामिल किए जाने के बाद फैंस में उत्साह का माहौल है वहीं सरफराज से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरफराज अहमद अपनी कार को ड्राइव करते हुए बॉलीवुड गानों को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज अहमद बॉलीवुड फिल्म हां मैंने भी प्यार किया है का दर्द भरा गाना-'हमारी तड़प को कोई भी ना जाने गाते हुए नजर आ रहे हैं।'
Sarfaraz replaces Azam Khan as PCB announces revised T20 World Cup squad. #GameIsOver #InsightPakistan #PakistanCricket #BabarAzam #T20WorldCup2021 #BallonDor#ANPHungerStrike #FalakShabir #AyeshaAkram #ramizraja pic.twitter.com/ZjcZgmXs6c
— Insight Pakistan (@InsightPakistxn) October 8, 2021
इस गाने के अलावा भी सरफराज बॉलीवुड के कई गानों को गुनगुनाते हुए दिख रहे हैं। सरफराज अहमद के साथ कार में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज वाहब रियाज को भी देखा जा सकता है। यह वीडियो पुराना है लेकिन, फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर करने के साथ उसपर कमेंट कर रहे हैं।