इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। बेकेनहैम के केंट काउंटी ग्राउंड में टीम इंडिया इंट्रा-स्क्वाड मैच के जरिए अभ्यास कर रही है और दूसरे दिन टीम के खेमे में उम्मीद और चिंता दोनों देखने को मिली। इस मैच में सरफराज खान ने सिर्फ 76 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ा, जबकि सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला।
शुभमन गिल और केएल राहुल ने पहले दिन अर्धशतक जड़कर प्रभावित किया था, लेकिन दूसरे दिन इंडिया ए की ओर से खेल रहे सरफराज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत की आधिकारिक टीम में शामिल नहीं होने के बावजूद, 27 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 76 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए।
सरफराज को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने से फैंस और विशेषज्ञों ने काफी सवाल उठाए। इससे पहले सरफराज ने कैंटरबरी में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट में भी 92 रन बनाए। भारत के लिए अब तक छह टेस्ट मैचों में सरफराज ने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए गए यादगार 150 रन भी शामिल हैं।