IPL 2024 से पहले चमकी सरफराज खान की किस्मत, KKR में हो सकती है सरप्राइज एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में सरफराज खान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब उनकी आगामी सीजन में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 20 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। हालांकि अब आगामी आईपीएल सीजन से पहले सरफराज की किस्मत चमक सकती है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) उन्हें खरीद सकती है।
ताजा खबरों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स अपने मिडिल ऑर्डर को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए सरफराज खान पर नज़रें बनाए हुए है। यही वजह है अब सरफराज की आईपीएल के आगामी सीजन में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। आपको बता दें कि केकेआर की टीम या कोई भी अन्य फ्रेंजाइजी सरफराज या किसी भी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेंसमेंट के तौर पर अपनी टीम में जोड़ सकती है।
Trending
Sarfaraz Khan is likely to be roped in by KKR for IPL 2024! #IPL2024 #KKR #KolkataKnightRiders #GautamGambhir #SarfarazKhan pic.twitter.com/0uHGF7MfSV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 20, 2024
बात करें अगर सरफराज खान की तो इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। सरफराज पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला। यहां भी वो अपनी काबिलियत साबित नहीं कर सके और 4 मैचों में महज 13.25 की औसत से 53 रन ही बना पाए।
Also Read: Live Score
हालांकि आईपीएल का ये खराब सीजन सरफराज के लिए कहानी का अंत नहीं बना। सरफराज ने मेहनत करना जारी रखा और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70 से ज्यादा की औसत से रन बनाकर अपना इंडियन टेस्ट डेब्यू किया और यहां भी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो धमाकेदार अर्धशतक बनाकर सभी को प्रभावित किया। यही वजह है आईपीएल ऑक्शन में खाली हाथ रहने वाले सरफराज की आगामी सीजन में सरप्राइज एंट्री हो सकती है।