भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। ओली रॉबिन्सन के आउट होने के बाद जब शोएब बशीर बल्लेबाजी के लिए आए तो सरफराज खान उनके मज़े लेते दिखे। सरफराज खान और शोएब बशीर का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों की मज़ेदार बातचीत वायरल हो रही है।
शोएब बशीर जैसे ही क्रीज़ पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं वैसे ही सरफराज उन्हें कहते हैं, 'अरे यार इसे तो पता है कैसे खेलना है, इसको तो हिंदी भी आती है बढ़िया चलो।'
सरफराज की बात सुनकर शोएब बशीर भी चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं, 'आती है थोड़ी-थोड़ी हिंदी।' इन दोनों के बीच हुई इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Sarfaraz Khan - isko to Hindi nahi aati hain (he doesn't know Hindi).
— Cric Crazy (@CHANCHA55457263) February 24, 2024
Shoaib Bashir - Thodi thodi aati hain Hindi (I know a bit of Hindi).@BCCI #INDvsENGTest #SarfarazKhan pic.twitter.com/TRI0esZHYQ