Advertisement

WATCH: 'इसको तो हिंदी भी आती है', सरफराज और शोएब बशीर की मज़ेदार चैट हुई वायरल

रांची टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज शोएब बशीर और भारतीय फील्डर सरफराज खान के बीच एक मजेदार बैंटर देखने को मिली।

Advertisement
WATCH: 'इसको तो हिंदी भी आती है', सरफराज और शोएब बशीर की मज़ेदार चैट हुई वायरल
WATCH: 'इसको तो हिंदी भी आती है', सरफराज और शोएब बशीर की मज़ेदार चैट हुई वायरल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 24, 2024 • 12:39 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। ओली रॉबिन्सन के आउट होने के बाद जब शोएब बशीर बल्लेबाजी के लिए आए तो सरफराज खान उनके मज़े लेते दिखे। सरफराज खान और शोएब बशीर का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों की मज़ेदार बातचीत वायरल हो रही है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 24, 2024 • 12:39 PM

शोएब बशीर जैसे ही क्रीज़ पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं वैसे ही सरफराज उन्हें कहते हैं, 'अरे यार इसे तो पता है कैसे खेलना है, इसको तो हिंदी भी आती है बढ़िया चलो।' 

Trending

सरफराज की बात सुनकर शोएब बशीर भी चुप नहीं रहते हैं और कहते हैं, 'आती है थोड़ी-थोड़ी हिंदी।' इन दोनों के बीच हुई इस मज़ेदार बातचीत का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 319 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल (27) और शुभमन गिल (4) नाबाद रहे। भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Also Read: Live Score

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जो रूट ने शानदार शतक लगाया और 122 रन बनाकर नाबाद रहे, ओली रॉबिन्सन ने 58 रन, बेन फोक्स ने 47 और  जैक क्रॉली ने 42 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, आकाश दीप ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement