पाकिस्तान के इस बड़े खिलाड़ी को हुए मैच फीक्सिंग के लिए हुए पैसे ऑफर, जानें क्या रहा उस खिलाड़ी का जवाब
21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ यूएई में खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सरफराज ने कहा है इस तीसरे वनडे से पहले मैच फिक्स करने के
21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ यूएई में खेली जा रही वनडे सीरीज के बीच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सरफराज ने कहा है इस तीसरे वनडे से पहले मैच फिक्स करने के लिए सटोरिये ने उनसे संपर्क किया था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी उन्होंने टीम मैनेजमेंट को दे दी थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने ट्वीट किया “ एक खिलाड़ी का संपर्क किया गया था और नियमों के अनुसार उसने तुरंत इसकी जानकारी पीसीबी को दे दी थी और बोर्ड ने आईसीसी को। मामले की संयुक्त जांच हो रही है कोई और टिप्पणी नहीं।“क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा “ आईसीसी की एंटी करप्शन की यूनिट अब इस मामले की जांच कर रही है और इस सबके बाद कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर सरफराज के लिए सभी के मन में बहुत इज्जत है। उन्हों ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी अपने साथियों के सामने उदाहरण पेश किया है कि खेलों में भ्रष्टाचार के प्रयासों पर कैसे रोका जाए।