मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अक्षर पटेल को छोड़कर लगभग हर एक भारतीय गेंदबाज फीके साबित हुए और सभी की जमकर पिटाई हुई। चूंकि ये हाई स्कोरिंग मुकाबला था इसलिए अधिकांश गेंदबाज महंगे साबित हुए लेकिन, अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की तो हदपार कुटाई हुई। भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के स्पैल में 52 रन लुटाए।
इस बीच एक्टर और कॉमेडियन सतीश रे ने भुवनेश्वर कुमार की परफॉर्मेंस को देखने के बाद मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। सतीश रे जो अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं उन्होंने मस्ती भरे अंदाज में भुवनेश्वर कुमार को वॉर्निंग दी है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
सतीश रे ने अपने वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहा, 'भुवी को मन नहीं है तो फिर तुम क्यों खिला रहा है उसको। वो तुम्हारा मेन बॉलर है और 1 ओवर में 5 वाइड बॉल फेंक रहा है। भला हो विपक्षी बल्लेबाज का जो बैट लगा दे रहा है और वाइड बच जा रहा है। वो हार जीत का कुछ खुशी नहीं मनाता है। ना विकेट मिलने पर वो खुश होता है और ना पिटने पर दुखी।'
Alpha Pandey’s Deleted Warning Clip for #bhuvneshwarkumar pic.twitter.com/bdpDmJh7gG
— Satish Ray (@SatishRay_) September 20, 2022