पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बैटर सऊद शकील (Saud Shakeel) सुर्खियों में हैं। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पाकिस्तानी टीम के बाहर होने के बाद अब वो घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप (President's Cup) में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) के लिए खेल रहे हैं जहां उनके साथ एक ऐसी घटना हुई जो कि क्रिकेट के खेल में काफी कम ही देखने को मिलती है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां सऊफ शकील लाइव मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सोते रह गए और देरी से बैटिंग करने मैदान पर आए। ऐसे में विपक्षी टीम 'पाकिस्तान टेलीविजन' के कैप्टन अमाद बट ने बैटर के टाइम आउट होने की अपील कर दी जिसके कारण अंपायर ने भी सऊद शकील को टाइम आउट करार दे दिया। इसी के साथ अब सऊद शकील पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसे फर्स्ट क्लास मैच में टाइम आउट दिया गया है।
गौरतलब है कि एक बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद जो दूसरा बल्लेबाज़ मैदान पर आता है उसे क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगले 3 मिनट के भीतर पहली बॉल का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी के टाइम आउट होने की अपील कर सकती है जो कि यहां पर भी देखने को मिला।
The tournament is being held at unconventional hours due to Ramadan, with sessions scheduled from 7:30 PM to 2:30 AM.#Pakistan #Cricket pic.twitter.com/cot8Z1L0hF
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 6, 2025