आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन बनाए हैं। इस मैच में एक समय कीवी टीम संघर्ष करती हुई नज़र आ रही थी क्योंकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने 52 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे।
52 पर तीन विकेट गंवाकर कीवी टीम पर संकट के बादल छाए हुए थे। इस दौरान स्कॉटलैंड के तेज़ गेंदबाज़ सफ़यान शरीफ़ ने अपने बॉलिंग से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। शरीफ़ ने कीवियों को एक ही ओवर में डबल झटका देकर खलबली मचा दी।
सबसे पहले कीवी सलामी बल्लेबाज़ डेरेल मिचेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए और फिर इसी ओवर में सफ़यान शरीफ़ ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट करके भारतीय फैंस को भी खुश होने का मौका दे दिया। हालांकि, बाकी गेंदबाज़ों ने सफ़यान शरीफ़ का साथ नहीं दिया जिसके चलते कीवी 172 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे।