Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Nz vs sco

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, बास डी लीडे के दम पर स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया
Image Source: Google

नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, बास डी लीडे के दम पर स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया

By Nitesh Pratap July 06, 2023 • 20:07 PM View: 748

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर 6 में नीदरलैंड ने बास डी लीडे (Bas de Leede) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ नीदरलैंड ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले श्रीलंका क्वालीफाई कर चुकी थी। स्कॉटलैंड बाहर हो गया है। नीदरलैंड को क्वालीफाई करने के लिए स्कॉटलैंड को 31 रन से हराना था या रन चेज करते हुए 35 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल करनी थी। नीदरलैंड ने 43 गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया। 

स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 277 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन मैकमुलेन ने बनाये। उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 137 (135) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। वहीं अंत में टॉमस मैकिंतोश ने 28 गेंद में 5 चौको की मदद से नाबाद 38 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 38 गेंद में 6 चौको की मदद से 32 रन बनाये। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट बास डी लीडे ने लिए। वहीं 2 विकेट रयान क्लेन और एक विकेट लोगान वैन बीक ने चटकाया। 

Related Cricket News on Nz vs sco