South Africa: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 अक्तूबर को पहला मैच स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु होगा। स्कॉटलैंड का पहला वर्ल्ड कप अब तक उनकी उम्मीदों के विपरीत गया है और उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 16 रनों की हार झेलनी पड़ी जबकि वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध उन्हें 50 गेंद शेष रहते छह विकेट की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ़्रीका भी इस मैच में इंग्लैंड के हाथों सात विकेट की हार झेलकर आ रहा है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के चलते दक्षिण अफ़्रीका की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई। हालांकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मिली 10 विकेट की जीत के चलते उनका नेट रन रेट काफ़ी बेहतर है।
दक्षिण अफ़्रीका की टीम में अभी तक चोट की कोई ख़बर नहीं है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शारजाह में दोपहर का मैच खेलने के बाद 48 घंटे से भी कम समय में उन्हें खेलने उतरना है, लिहाज़ा ऐसी स्थिति में वे अपने खिलाड़ियों का वर्कलोड कैसे प्रबंधित करते हैं।