Sco vs eng
T20 WC 2024: जॉर्डन के खिलाफ जोन्स ने अपनाया रौद्र रूप, शानदार छक्का जड़ते हुए तोड़ दी सोलर पैनल की छत, देखें Video
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के छठे मैच में स्कॉटलैंड के माइकल जोन्स (Michael Jones) ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए स्टेडियम की छत पर लगी सोलर पैनल की छत तोड़ दी। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कॉटलैंड का स्कोर जब 6.2 ओवर में बिना विकेट खोये 51 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इससे पहले भी बारिश आयी थी और मैच देरी से शुरू हुआ था।
पारी का छठा ओवर करने आये तेज गेंदबाज जॉर्डन ने दूसरी गेंद शॉर्ट डाली। जोन्स ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए शानदार छक्का जड़ दिया। गेंद स्टेडियम की छत पर लगी सोलर पैनल पर टकराई और सोलर पैनल टूट गया। बारिश के समय जब मैच रुका उस समय जोन्स 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर और जॉर्ज मुन्से 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।