Advertisement
Advertisement

T20 WC 2024: जॉर्डन के खिलाफ जोन्स ने अपनाया रौद्र रूप, शानदार छक्का जड़ते हुए तोड़ दी सोलर पैनल की छत, देखें Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के छठे मैच में स्कॉटलैंड के  माइकल जोन्स ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए स्टेडियम की छत पर लगी सोलर पैनल की छत तोड़ दी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap June 04, 2024 • 22:31 PM
T20 WC 2024: जॉर्डन के खिलाफ जोन्स ने अपनाया रौद्र रूप, शानदार छक्का जड़ते हुए तोड़ दी सोलर पैनल की छत
T20 WC 2024: जॉर्डन के खिलाफ जोन्स ने अपनाया रौद्र रूप, शानदार छक्का जड़ते हुए तोड़ दी सोलर पैनल की छत (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के छठे मैच में स्कॉटलैंड के माइकल जोन्स (Michael Jones) ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) की गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए स्टेडियम की छत पर लगी सोलर पैनल की छत तोड़ दी। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे इस मैच में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्कॉटलैंड का स्कोर जब 6.2 ओवर में बिना विकेट खोये 51 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इससे पहले भी बारिश आयी थी और मैच देरी से शुरू हुआ था। 

पारी का छठा ओवर करने आये तेज गेंदबाज जॉर्डन ने दूसरी गेंद शॉर्ट डाली। जोन्स ने इस गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए शानदार छक्का जड़ दिया। गेंद स्टेडियम की छत पर लगी सोलर पैनल पर टकराई और सोलर पैनल टूट गया। बारिश के समय जब मैच रुका उस समय जोन्स 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर और जॉर्ज मुन्से 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। 

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

टॉस जीतने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान बेरिंग्टन ने कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, विकेट सूखा लग रहा है। विकेट बदल सकते हैं. इसे अनुकूलित करना महत्वपूर्ण होगा और एक अच्छा स्कोर बनाने की आवश्यकता होगी। यह शुरुआती गेम है, अलग हो सकता है। शीघ्रता से एडाप्ट करने की आवश्यकता है। यह अवसर पाकर वास्तव में उत्साहित हूं। इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। फोकस आज के खेल पर है, एक टीम के रूप में हम चुनौती का इंतजार कर रहे हैं। इस समूह का बहुत सा हिस्सा उस खेल का हिस्सा था।"

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement