आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ये मैच बेशक स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है लेकिन पूरे भारत की निगाहें इस मैच पर हैं क्योंकि भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस मैच में स्कॉटलैंड कीवियों को हरा दे।
अगर इस मैच में स्कॉटलैंड उलटफेर करने में सफल रहता है तो भारतीय टीम की उम्मीदें फिर से जिंदा हो जाएंगी। वहीं, इस मैच पर भारतीय फैंस की भी निगाहें हैं, ये बात स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस भी जानते हैं और यही कारण है कि वो अपने गेंदबाज़ को कुछ ऐसा ही बोलते हुए दिखे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है स्कॉटलैंड के विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस अपने गेंदबाज़ क्रिस ग्रीव्स को कहते हुए नज़र आए कि शाबाश, ग्रीवो पूरा इंडिया तुम्हारे साथ है। ये घटना न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी के 8वें ओवर में होती हुई दिखी।