Cricket Image for Scotland Women Team Beat Ireland By 11 Runs As Bowlers Performed Brilliantly (Image Source: Google)
कैटी मैकगिल (3/18) के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्कॉटलैंड की महिला टीम ने यहां सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में आयरलैंड को 11 रनों से हराकर चार मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 87 रन बनाए। कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 19.3 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई।
आयरलैंड की पारी में लिह पॉल ने 21 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 18 रन बनाए। उनके अलावा शाउना कवाना ने 12 और केलेस्टे राक ने 10 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से मैकगिल के अलावा कप्तान कैथरिन ब्राइस और कैथेरिन फ्रासेर ने दो-दो विकेट लिए।