Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस क्रिकेटर को हुआ ब्रेन टयूमर, इलाज के लिए फंड एकत्रित कर रहा है क्रिकेट बोर्ड

9 अक्टूबर। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ब्रेन टयूमर से जूझ रहे अपने बाएं हाथ के स्पिनर कोन दे लांज के लिए फंड एकत्रित करने के लिए अपील जारी की है। 37 साल के स्पिनर के घरवालों ने इस सप्ताह के अंत

Advertisement
इस क्रिकेटर को हुआ ब्रेन टयूमर,  इलाज के लिए फंड एकत्रित कर रहा है क्रिकेट बोर्ड
इस क्रिकेटर को हुआ ब्रेन टयूमर, इलाज के लिए फंड एकत्रित कर रहा है क्रिकेट बोर्ड (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 09, 2018 • 03:41 PM

9 अक्टूबर। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ब्रेन टयूमर से जूझ रहे अपने बाएं हाथ के स्पिनर कोन दे लांज के लिए फंड एकत्रित करने के लिए अपील जारी की है। 37 साल के स्पिनर के घरवालों ने इस सप्ताह के अंत में बताया कि लांज को ब्रेन टयूमर है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, लांज 2017 से ही स्कॉटलैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। तब टीम के अधिकारियों ने उनके टीम में शामिल न होने पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था। 

2019 विश्व कप क्वालीफायर से पहले टीम की घोषणा के वक्त यह जरूर बताया गया था कि लांज बीमारी से जूझ रहे हैं। 

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि लांज को तकरीबन 10 महीने पहले से ब्रेन टयूमर है। इस दौरान वह कई सर्जरी से गुजरे हैं। उन्होंने ऑपरेशन, रेडिएशन और कीमोथैरेपी भी कराई है। 

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी मैल्कम केनन ने बयान में कहा, "क्रिकेट स्कॉटलैंड लांज और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा। हमने उनकी इच्छाओं को इस मुश्किल समय के दौरान गोपनीय रखा है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 09, 2018 • 03:41 PM

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

उन्होंने कहा, "लांज ने स्कॉटलैंड में खेल के लिए काफी कुछ किया है और वह टीम की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं। हम उनके मदद अभियान को घर और विदेशों में क्रिकेट परिवार के ले जाकर खुश हैं। हम जानते हैं कि इस काम में हमें काफी समर्थन मिलेगा।"

लांज ने अपना आखिरी वनडे 25 नवंबर को पापुअ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था जिसमें वह टीम के उप-कप्तान थे। 

Trending

Advertisement

Advertisement