Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंकन कप्तान मैथ्यूज के साथ हुआ बड़ा हादसा, बाउंसर से हुए घायल

31 अगस्त,  दम्बुल्ला(CRICKETNMORE) । दम्बुल्ला में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज को 3- 1 से अपने नाम कर लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच सहित जॉर्ज बेली

Advertisement
श्रीलंकन कप्तान मैथ्यूज के साथ हुआ बड़ा हादसा, बाउंसर लगी सर पर
श्रीलंकन कप्तान मैथ्यूज के साथ हुआ बड़ा हादसा, बाउंसर लगी सर पर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2016 • 10:15 PM

31 अगस्त,  दम्बुल्ला(CRICKETNMORE) । दम्बुल्ला में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज को 3- 1 से अपने नाम कर लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच सहित जॉर्ज बेली ने कमाल का खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। OMG: राहुल द्रविड़ के इस करिश्में को देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेगें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2016 • 10:15 PM

लेकिन श्रीलंका पारी में एक बेहद ही दर्दनाक घट ना घटी। हुआ यूं कि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की  बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी जिससे मैथ्यूज का हेलमेट टूट गया। जैसे ही मैथ्यूज के हेलमेट पर गेंद लगी तो ऐसा लगा मानों एक बड़ा हादसा हो गया है लेकिन भाग्यशाली रहे मैथ्यूज को उनको ज्यादा चोट नहीं आई। रविचंद्रन अश्विन के फैंस के लिए बड़ा झटका

Trending

इस हादसे से एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी स्वर्गीय फ़िल ह्यूज की याद आ गई।  स्वर्गीय फ़िल ह्यूज भी इसी तरह के बाउंसर का शिकार हुए थे। वनडे क्रिकेट में एरोन फिंच का कोहराम, श्रीलंका के खिलाफ रचा यह बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि मैथ्यूज ने मसूरी हेलमेट लगा रखी थी जिसके कारण स्कॉट बोलैंड की गेंद ज्यादा नूकसान नहीं पहुंचा पाई। अनुराग ठाकुर ने ऐसा कह भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा

गौरतलब है कि मसूरी हेलमेट को इंग्लैंड में बनाया गया है। इस हेलमेट में एक फ्लैप लगा होता है जो बल्लेबाज के गर्दन के बीच जो खाली स्पेस होता है उसकी हिफाजत के लिए मसूरी हेलमेट का निर्माण किया गया है।

आपको ज्ञात होना चाहिए कि जो हेलमेट ह्यूज ने पहनी थी उस हेलमेट में इस तरह का फ्लिप का इस्तमाल नहीं किया गया था। ह्यूज को उनके गर्दन पर चोट लगी थी जिसके कारण वो बुरी तरह से घायल हो गए थे और कुछ दिन के बाद उनकी मौत हो गई थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement