31 अगस्त, दम्बुल्ला(CRICKETNMORE) । दम्बुल्ला में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज को 3- 1 से अपने नाम कर लिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच सहित जॉर्ज बेली ने कमाल का खेल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। OMG: राहुल द्रविड़ के इस करिश्में को देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेगें
लेकिन श्रीलंका पारी में एक बेहद ही दर्दनाक घट ना घटी। हुआ यूं कि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी जिससे मैथ्यूज का हेलमेट टूट गया। जैसे ही मैथ्यूज के हेलमेट पर गेंद लगी तो ऐसा लगा मानों एक बड़ा हादसा हो गया है लेकिन भाग्यशाली रहे मैथ्यूज को उनको ज्यादा चोट नहीं आई। रविचंद्रन अश्विन के फैंस के लिए बड़ा झटका
इस हादसे से एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी स्वर्गीय फ़िल ह्यूज की याद आ गई। स्वर्गीय फ़िल ह्यूज भी इसी तरह के बाउंसर का शिकार हुए थे। वनडे क्रिकेट में एरोन फिंच का कोहराम, श्रीलंका के खिलाफ रचा यह बड़ा रिकॉर्ड