Advertisement

Virat Kohli के नए दुश्मन बने Scott Boland! मौजूदा BGT सीरीज में इतनी बार कर चुके हैं OUT; खास लिस्ट का भी बन गए हैं शामिल

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Test) के दूसरे दिन शनिवार, 4 जनवरी को भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 12 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisement
Virat Kohli के नए दुश्मन बने Scott Boland! मौजूदा BGT सीरीज में इतनी बार कर चुके हैं OUT; खास लिस्ट
Virat Kohli के नए दुश्मन बने Scott Boland! मौजूदा BGT सीरीज में इतनी बार कर चुके हैं OUT; खास लिस्ट (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 04, 2025 • 12:07 PM

सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Test) के दूसरे दिन शनिवार, 4 जनवरी को भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 12 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके विराट का विकेट झटका जिसके साथ ही वो विराट कोहली के दुश्मनों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 04, 2025 • 12:07 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्कॉट बोलैंड विराट कोहली को 5 इनिंग में 4 बार आउट कर चुके हैं। इसी के साथ वो विराट को एक सीरीज में सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड से पहले साल 2014 में जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी) ने इंग्लैंड में और साल 2023 में टोड मर्फी (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) ने भारत में विराट कोहली को एक सीरीज में 4-4 बार आउट किया था।

Trending

गौरतलब है कि इस सीरीज में बोलैंड के खिलाफ विराट पूरी तरह संघर्ष करते दिखे। आलम ये रहा कि वो बोलैंड के सामने 68 बॉल खेलकर सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए। इतना ही नहीं, अगर पर्थ टेस्ट में विराट के शतक को भूला दिया जाए तो उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा है। यहां BGT 2024-25 में कोहली के बैट से 5 मैचों की 9 इनिंग में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन ही आए हैं। एक शतक के अलावा विराट के बैट से अर्धशतक तक नहीं आया है।

सिडनी टेस्ट का हाल

बात करें अगर सिडनी टेस्ट की तो यहां एक बार फिर भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हुआ। पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम पहले बैटिंग करते हुए 72.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों का भी कमाल देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 51 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली इनिंग में 181 रनों पर समेट दिया। कुल मिलाकर दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद टीम इंडिया 4 रनों से ऑस्ट्रेलिया से आगे है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी दूसरी इनिंग में 128 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी है। मैदान पर रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी बैटिंग कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement