सिडनी टेस्ट (IND vs AUS 5th Test) के दूसरे दिन शनिवार, 4 जनवरी को भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) 12 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके विराट का विकेट झटका जिसके साथ ही वो विराट कोहली के दुश्मनों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्कॉट बोलैंड विराट कोहली को 5 इनिंग में 4 बार आउट कर चुके हैं। इसी के साथ वो विराट को एक सीरीज में सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड से पहले साल 2014 में जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी) ने इंग्लैंड में और साल 2023 में टोड मर्फी (ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) ने भारत में विराट कोहली को एक सीरीज में 4-4 बार आउट किया था।
The Scott Boland show is delivering at the SCG!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
He's got Virat Kohli now. #AUSvIND pic.twitter.com/12xG5IWL2j
गौरतलब है कि इस सीरीज में बोलैंड के खिलाफ विराट पूरी तरह संघर्ष करते दिखे। आलम ये रहा कि वो बोलैंड के सामने 68 बॉल खेलकर सिर्फ 28 रन ही जोड़ पाए। इतना ही नहीं, अगर पर्थ टेस्ट में विराट के शतक को भूला दिया जाए तो उनके लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा है। यहां BGT 2024-25 में कोहली के बैट से 5 मैचों की 9 इनिंग में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन ही आए हैं। एक शतक के अलावा विराट के बैट से अर्धशतक तक नहीं आया है।
Virat Kohli Departs!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 4, 2025
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/TEJamAmiW2 pic.twitter.com/eoUkso5OH4