न्यूजीलैंड की हालत देख इस कमेंटेटर ने किया बदसलूकी, लाइव कमेंट्री में की ऐसी हरकत
23 अक्टूबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम ने 61 रन बनाए
23 अक्टूबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य दिया है।
न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम ने 61 रन बनाए तो वहीं टेलर ने 44 रन का स्कोर खड़ा किया। लाइव स्कोर- तीसरा वनडे
हालांकि एक समय न्यूजीलैंड टीम के 8 विकेट 199 रन पर गिर गए थे लेकिन अंतिम ओवरों में जेम्श नीशम ने कमाल का खेल दिखाकर न्यूजीलैंड के स्कोर को 286 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
Trending
वीडियो: धोनी और कोहली ने तीसरे वनडे से पहले जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
जेम्स नीशम ने शानदार 57 रन बनाए और उनका साथ मैथ्यू हेनरी ने बखुबी दिया। मैथ्यू ने भी 39 रन का योगदान दिया।
लेकिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे तीसरे वनडे में कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिससे क्रिकेट फैन्स चकित रह गए। हुआ यूं कि कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री, सुनिल गावस्कर और न्यूजीलैंड के कमेंटेटर स्कॉट स्टायरिस कमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान केदार जाधव की एक गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 22 रन पर आउट हो गए।
मोहाली के मैदान पर धोनी दोहरा सकते हैं ये कारनामा, ऐसा करने में सफल रहे तो रचेगा नया इतिहास
केन विलियमसन जैसे ही आउट हुए न्यूजीलैंड के कमेंटेटर से न्यूजीलैंड की यह हालत देख नहीं पाए और लाइव कमेंट्री को छोड़कर स्कॉट बाहर निकल गए।
VIDEO: 3G- Jio 4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी
हालांकि स्कॉट ने सिर्फ ये मजाक किया था लेकिन साथ में कमेंट्री कर रहे गावस्कर और रवि शास्त्री स्कॉट के द्वारा किए गए इस मजाक से खुद को हंसे बिना रोक नहीं पाए और लाइव कमेंट्री में ही ठहाके लगाकर हंस पड़े..
यहां देखिए मजेदार वीडियो..
#JustForLaughs - @BLACKCAPS three down as @scottbstyris leaves his field of play @Paytm ODI Trophy #IndvNZ pic.twitter.com/zFw5QOGfaV
— BCCI (@BCCI) October 23, 2016