सीन विलियम्स ने 174 रन की तूफानी पारी खेलकर बनाया महारिकॉर्ड,जिम्बाब्वे ने बनाया 408 रन का विशाल स्क (Image Source: Google)
जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने सोमवार (26 जून) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियम्स ने 101 गेंदों में 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 174 रन की पारी खेली। इसके अलावा जॉयलॉर्ड गम्बी ने 78 रन, सिकंदर रजा ने 48 रन औऱ रयान बर्ल ने 47 रन बनाए। जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए। जिम्बाब्वे सातवीं टीम बनी है, जिसने वनडे में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
विलियम्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं।
तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड