Pakistan vs Australia Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरे। कुल तीन पारियों का खेल हुआ और तीनों बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक टेस्ट मैच में तीन पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है।
पाकिस्तान के लिए इमाम-उल हक और अब्दुला शफीक ने पहली पारी में 105 रन औऱ दूसरी पारी में नाबाद 252 रन की ओपनिंग साझेदारी की। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में डेविड वॉर्नर औऱ उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े।
75 साल बाद ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट की तीनों पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है। 1947 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में तीन पारियों में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी।
Three 100plus opening partnerships in a Test match
— Mazher Arshad (@MazherArshad) March 8, 2022
Aus vs Eng, Adelaide, 1947
Pak vs Aus, Rawalpindi, 2022 #PakvAus