चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सिक्योरिटी एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुस गया। अफगानिस्तान की जबरदस्त जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे, तभी एक शख्स मैदान में घुसकर खिलाड़ियों से गले मिलने पहुंच गया। हालांकि सिक्योरिटी ने तुरंत हरकत में आकर उसे पकड़ लिया और रगड़कर बाहर ले गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ये पहली बार नहीं है जब चैंपियंस ट्रॉफी में कोई दर्शक मैदान में घुसा हो। कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच के दौरान एक राजनीतिक पार्टी का समर्थक मैदान में घुस गया था और रचिन रवींद्र को पीछे से पकड़ने की कोशिश की थी। उस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सख्त कार्रवाई करते हुए उस शख्स को गिरफ्तार किया और सभी क्रिकेट स्टेडियम में बैन कर दिया था।
PCB की सख्त चेतावनी भी बेअसर
बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच के बाद PCB ने बयान जारी कर कहा था, "हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है। खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।" बावजूद इसके, महज 24 घंटे बाद ही अफगानिस्तान-इंग्लैंड मैच में फिर से सिक्योरिटी ब्रीच हो गया, जिससे PCB की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।