Anushka Sharma Chakda Xpress: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Chakda Xpress' की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। मुंबई से लेकर कलकत्ता तक एक्ट्रेस शूटिंग के लिए तमाम जगहों पर जा रही हैं। हाल ही में उन्हें कलकत्ता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में स्पॉट किया गया।
अनुष्का बी-टाउन की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। अनुष्का को नीली जर्सी में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में देखा गया। इस शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। काम में मशगूल होने के कारण अनुष्का शर्मा पसीने से तरबतर नजर आ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वह कुछ लोगों से बात करते हुए भी नजर आ रही हैं।
अनुष्का शर्मा टीम इंडिया की जर्सी और स्नीकर्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। Chakda Xpress की बात करें तो इस फिल्म में अनुष्का शर्मा महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की भूमिका निभा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा ने कुछ महीने पहले शूटिंग का पहला भाग भी पूरा कर लिया है और अब वह अपनी शूटिंग के अंतिम चरण पर हैं।