कुंबले को कोच बनने पर सहवाग, धवन, बेदी की बधाई ()
कोलकाता, 24 जून| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अनिल कुंबले को चुने जाने के फैसले का स्वागत करते हुए क्रिकेट जगत की हस्तियों ने ट्विटर के जरिये उन्हें बधाई दी। इनमें पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और भारत के वर्तमान बल्लेबाज शिखर धवन के नाम शामिल हैं।
सहवाग ने ट्वीट किया, "भारतीय टीम के लिए खुशखबरी। बधाई हो अनिल कुंबले। घायल होने के बावजूद खेलने वाले खिलाड़ी का कोच बनना खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा होगी।"
भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 45 वर्षीय कुंबले को बधाई देते हुए कहा, "भारतीय टीम का कोच बनने के लिए बधाई हो सर।"