18 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 8 में एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्ले ऑफ में पहुंचने से वंचित रह गई है। आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अबतक 12 मैच खेलते हुए 4 मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। आईपीएल 2016 में पंजाब की टीम को 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जिसके कारण आईपीएल 2016 के पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम 7वें नंबर पर है।
ऐसे में आईपीएल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए मैंटोर का पद संभाल रहे विरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी ही टीम का मजाक करते हुए एक ट्विट किया है जिसके जरीए सहवाग अपने दिली इच्छा वयक्त की है। सहवाग ने बेहद ही मजाक लहजे में ट्विट करते हुए लिखा है कि “ अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल 2016 के प्ले- ऑफ में क्वालीफाई पॉइंट्स टेबल में फोटोशोप करके ही कर सकती है।“ इसके आगे सहवाग ने लिखा है कि बांकी के 2 मैच में पंजाब की टीम कड़ी मेहनत करते हुए बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम को हराने की भरसक कोशिश करेगी।
सहवाग के मजेदार ट्विट को यहां पढ़ें..
Ab qualify to pts table Photoshop karke hi pahunch paayenge,bt we will put in our best in d 2 games#JazbeMeKamiNahi pic.twitter.com/6r1nlO94dZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 17, 2016