Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सहवाग, जो धोनी ने मेरे साथ किया वो कहीं कोहली ना कर दें पंत के साथ !

1 फरवरी। जब से केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं तब से ऋषभ पंत भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। एक समय था जब कोहली और टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को हमेशा बैक कर रहा था लेकिन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 01, 2020 • 13:23 PM
ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सहवाग, जो धोनी ने मेरे साथ किया वो कहीं कोहली ना कर दें पंत के साथ ! Images
ऋषभ पंत के सपोर्ट में आए सहवाग, जो धोनी ने मेरे साथ किया वो कहीं कोहली ना कर दें पंत के साथ ! Images (twitter)
Advertisement

1 फरवरी। जब से केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं तब से ऋषभ पंत भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। एक समय था जब कोहली और टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को हमेशा बैक कर रहा था लेकिन अचानक से जैसे ही केएल राहुल ने दोहरी भूमिका निभानी शुरू कर दी तब से ऋषभ पंत के बारे में अब कोई बात नहीं कर रहा है।


ऋषभ पंत की ऐसी हालत देखकर सहवाग हैरान हैं और इस बारे में अपनी राय रखी है। सहवाग को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं कोहली वहीं काम पंत के साथ ना कर दें जैसे धोनी ने उनके साथ किया था। सहवाग ने कहा कि 'ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और ऐसा मुमकिन नहीं है कि कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में रन बनाए, वो एक फॉर्मेट में फ्लॉप जरूर होता है। ऐसे में उन्हें अब लगातार नजरअंदाज करना उनके साथ खिलवाड़ करने के जैसा है।

Trending


सहवाग ने आगे ये भी कहा कि शायद वो अपने खिलाड़ियों से बात नहीं करते हैं जो हैरान करने वाला है। सहवाग ने कहा कि जब मैं खेला करता था तो हमारे समय के कप्तान खिलाड़ियों से बात करते थे। शायद कोहली ऐसा नहीं करते हैं। सहवाग ने कहा कि मीडिया में जाकर कप्तान कुछ भी कहे लेकिन ड्रेसिंग रूम में कप्तान को खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए।

आपको बता दें कि सहवाग ने धोनी की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि धोनी मीडिया के सामने कुछ भी बयान देते थे लेकिन बाद में खिलाड़ियों के सामने अलग बातें करते हैं। सहवाग ने कहा कि मीडिया में जाकर धोनी ने कहा था कि हमारे 3 बल्लेबाज धीमी फील्डिर हैं लेकिन उन्होंने हमसे इस बारे में कभी भी बात नहीं की। ऐसे में सहवाग को डर है कि युवा पंत का करियर इन्ही उलझनों के चलते डांवाडोल ना हो जाए।


Cricket Scorecard

Advertisement