Cricket Image for सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया में चुने जाने पर VIRAL हुआ सिलेक्टर अबे कुरुविला का (Suryakumar Yadav, Image Credit: Twitter)
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद मौजूदा सिलेक्टर की फेसबुक पर उनके बारे में की गई पुरानी टिप्पणी काफी वायरल हो रही है। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से अहमदाबाद में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है।
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला (Abey Kuruvilla) ने नवंबर 2019 में फेसबुक पर कहा था, "स्काई (सूर्यकुमार) का समय आएगा।"
कुरुविला भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा और दोबाशीष मोहांती के साथ मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पैनल में शामिल हैं। चेतन मुख्य चयनकर्ता हैं।