वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में पाकिस्तान के शादाब खान ने करी ऐसी हरकत, लगा जुर्माना
दुबई, 3 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खिलाड़ी को गलत तरीके से इशारा करने के चलते पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है और साथ ही उनके खाते में एक नकारात्मक
दुबई, 3 अप्रैल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खिलाड़ी को गलत तरीके से इशारा करने के चलते पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया है और साथ ही उनके खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
आईसीसी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शादाब को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके बाद उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गयाा और उनके खाते में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ दिया गया।
19 साल के युवा लेग स्पिनर शादाब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के नौंवे ओवर में विपक्षी टीम के बल्लेबाज चाडविक वाल्टन को आउट करने के बाद उन्हें गलत तरीके से बाहर जाने के लिए इशारा किया था।
शादाब ने आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून द्वारा लगाए गए आरोप का स्वीकार कर लिया है इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।