Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैरी ब्रुक को 'मांकड' करना चाहते थे शादाब खान, पाकिस्तान खिलाड़ी पर दिखा दीप्ति शर्मा का प्रभाव

शादाब खान ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवें टी-20 मैच के दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 03, 2022 • 13:37 PM
Cricket Image for Shadab Khan Gave Harry Brook A Shock By Nearly Attempting Mankading
Cricket Image for Shadab Khan Gave Harry Brook A Shock By Nearly Attempting Mankading (pak vs eng)
Advertisement

Mankading: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ 7वें टी-20 मैच में नॉन-स्ट्राइकर हैरी ब्रुक (Harry Brook) को मांकडिंग करने की चेतावनी दी। शादाब खान ने अनोखे अंदाज में बल्लेबाज को गेंद डालने से पहले पॉपिंग क्रीज को पार नहीं करने की चेतावनी दी। खान ने ब्रुक को रन आउट करना चाहा लेकिन स्टंप्स पर निशाना लगाने से पहले ही रुक गए और मुस्कुराने लगे।

शादाब खान को ऐसा करता देखकर हैरी ब्रुक पूरी तरह से आश्चर्यचकित हो गए लेकिन, शादाब खान का इरादा उन्हें रनआउट करने का नहीं बल्कि उन्हें चेतावनी देने का था। हालांकि, अगर शादाब खान चाहते तो वो बैटर को आउट कर सकते थे क्योंकि नियम उन्हें नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट करने की अनुमति देते हैं।

Trending


अगर बल्लेबाज बॉलर के बॉल करने से पहले क्रीज से बाहर चला जाता है तो गेंदबाज उसे बिना चेतावनी दिए ही आउट कर सकता है। लेकिन शादाब खान ने किसी भी तरह के विवाद से परहेज किया। शादाब खान ने ब्रुक के साथ मस्ती को प्राथमिकता दी। हालांकि, वीडियो को देखने पर पता चला कि हैरी ब्रुक अपनी क्रीज में ही थे।

यह भी पढ़ें: मैदान में घुसा सांप, केएल राहुल की तरफ रहा था बढ़, देखें VIDEO

हैरी ब्रुक ने अपने बैट को क्रीज के अंदर ही रखा हुआ था और उनकी नजर गेंदबाज पर ही थी। यह घटना 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। वहीं अगर मैच की बात करें तो सांतवे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 67 रनों से हराकर सीरीज पर 4-3 से कब्जा कर लिया। पाकिस्तान की टीम को उनके ही घर पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।


Cricket Scorecard

Advertisement