'आज विराट कोहली को गर्व होगा', 18 साल की शेफाली वर्मा के मुख से निकले अपशब्द, देखें वीडियो
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टी20 मुकाबले में अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया। शेफाली वर्मा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट लेने के बाद अपशब्द कहते हुए सुना गया।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला के बीच हुए पांचवे टी20 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शेफाली वर्मा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tahlia McGrath का विकेट लेने के बाद अपशब्द कहते हुए सुना गया। फैंस शेफाली वर्मा के इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'स्टोक्स भाई को भी शर्म आ जाएगी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेन स्टोक्स के फैंस भारत में हर जगह हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज विराट कोहली को गर्व हो रहा होगा।' ये वाक्या 8वें ओवर की पांचवी गेंद पर हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tahlia McGrath शेफाली वर्मा की गेंद पर गच्चा खा गई थीं।
Trending
शेफाली वर्मा ने काफी तेजी से गेंद फेंकी जिसे खेलने के लिए मैकग्रा क्रीज से बाहर निकलीं और कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में गेंद खेलने से चूक गईं। क्रीज से मीलों बाहर निकलीं बैटर को आउट करने में ऋचा घोष गलती नहीं करती और उन्हें स्टंप कर देती हैं। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया को इस मुकाबले में 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Shaf.. pic.twitter.com/Ek6QwFfEYY
— Picasso (@6icasso) December 20, 2022
यह भी पढ़ें: 'केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो', 139 करोड़ के देश में खेल रहे 20 क्रिकेटर्स पर भड़के कपिल देव
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। रनचेज के दौरान शुरुआती विकेट गंवाने के चलते भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 142 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली बावजूद इसके टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से हार गई।