'केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो', 139 करोड़ के देश में खेल रहे 20 क्रिकेटर्स पर भड़के कपिल देव
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवाने वाले दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय क्रिकेटर्स पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर दबाव नहीं झेल सकते तो केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो।
आज के टाइम में कई क्रिकेटरों को तनाव का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबा ब्रेक लगाते हुए देखा गया है। पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि एक खिलाड़ी को खेलना बंद कर देना चाहिए यदि वे देश का प्रतिनिधित्व करने का दबाव नहीं झेल सकता। कपिल देव ने साफ और सीधे शब्दों में कहा है कि 100 करोड़ की आबादी के देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया खिलाड़ी ऐसा स्पष्टीकरण कैसे दे सकता है।
कोलकाता में एक सभा को संबोधित करते हुए, कपिल देव ने कहा, 'हम आईपीएल खेल रहे हैं बहुत दबाव है। ये शब्द बहुत कॉमन है उनके लिए, तो हम कहते हैं इतना दबाव है तो मत खेले। कौन तुम्हें कह रहा है खेलने के लिए। दबाव है, लेकिन अगर आप उस लेवल पर खेल रहे हैं तो इज्जत भी आपको मिलेगी और आपको गाली दी जाएगी। गाली से डर लगता है तो मत खेलो। आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आप पर दबाव है? ये कैसे हो सकता है?'
Trending
कपिल देव ने आगे कहा, '100 करोड़ लोगों में से आप 20 लोग खेल रहे हो और फिर कह रहे हो कि प्रेसर है? बल्कि ये तो बहुत इज्जत वाली बात है। आपको लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हिंदुस्तान से खेलने का मौका मिल रहा है उसे गर्व से लेना सीखो। प्रेशर जो है ये अमेरिकन शब्द है। अगर आप काम नहीं करना चाहते हैं, तो ना करें। क्या कोई आपको मजबूर कर रहा है? जा के केले की दुकान लगाओ। अंडे बेचो जा के।'
कपिल देव कहिन : "केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो"#IPL में प्रेशर को लेकर कपिल देव का बयान वायरल #KapilDev #viral #KapilDev pic.twitter.com/C26eaXAgUI
— Satyajeet Panwar (@Satyajeet_IN) December 20, 2022
यह भी पढ़ें: शतक लगाने के बाद धोनी क्यों नहीं उतारते थे हेलमेट? जानें बड़ी वजह
कपिल देव ने कहा, 'लेकिन जब आपको मौका मिला है किसी चीज के लिए तो फिर आप क्यों कहते हो कि प्रेसर है। इसे आनंद के रूप में लें और इसका आनंद लें। जिस दिन आप अपने काम में मजा लेने शुरू कर देंगे उस दिन काम बड़ा आसान लगने लगेगा। लेकिन अगर आप इसी चीज को प्रेसर बोलेंगे तो इससे कुछ नहीं हो सकता।'