Shafali Verma Record: भारतीय टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बीते रविवार, 03 नवंबर को साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W Final) के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल (ICC Women's World Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि शेफाली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जिसके साथ ही अब उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस महामुकाबले में शेफाली ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 87 रन बनाए। वहीं इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की इनिंग के दौरान भारत के लिए 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 36 रन देते हुए 2 विकेट निकाले। शेफाली ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान किया जिस वज़ह से ही उन्हें ये अवॉर्ड मिला।
खास बात ये है कि अब भारत की शेफाली ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) की ऐसी सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता हो। उन्होंने 21 साल और 279 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है।