CWC25 Final ,Shafali Verma Breaks Punam Raut Record: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शैफाली वर्मा का बल्ला आग उगलता नजर आया। इस युवा ओपनर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी खेलकर न सिर्फ टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी बन गईं।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रविवार (2 नवंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मुकाबला दो घंटे देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
भारत की तरफ से ओपनिंग करने उतरीं स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की शानदार साझेदारी की। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि शैफाली वर्मा ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 87 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।