Advertisement

शेफाली वर्मा ने वनडे डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर बनीं

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (27 जून) को ब्रिस्टल में पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने डेब्यू कर इतिहास रच दिया। 17 साल की शेफाली तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट,...

Advertisement
Cricket Image for शेफाली वर्मा ने वनडे डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती
Cricket Image for शेफाली वर्मा ने वनडे डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की इकलौती (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2021 • 05:08 PM

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (27 जून) को ब्रिस्टल में पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने डेब्यू कर इतिहास रच दिया। 17 साल की शेफाली तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल (महिला-पुरुष) में 18 साल से कम की उम्र में ओपनिंग करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2021 • 05:08 PM

इसके अलावा वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई है। शेफाली ने सितंबर 2019 में भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल 239 दिन थी। 

Trending

हाल ही में शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में ही खेले गए मुकाबले में 17 साल 139 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और अब 17 साल 150 दिन की उम्र में इस धाकड़ बल्लेबाज ने वनडे में डेब्यू किया है। 

हालांकि टेस्ट डेब्यू में दोनों पारियों में धमाकेदार अर्धशतक लगाने वाली शेफाली वनडे में शानदार आगाज नहीं कर सकी। शेफाली ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेली और कैथरीन ब्रंट का शिकार बन गई। अपने टी-20 डेब्यू पर भी शेफाली फ्लॉप रही थी और खाता भी नहीं खोल पाई थी।  

Advertisement

Advertisement