महिला टी-20 WC: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दिया 143 रनों का टारगेट, शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर खेली तूफानी पारी
24 फरवरी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां वाका मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा है।
24 फरवरी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां वाका मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 142 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ पाई।
भारतीय टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 39, जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 37 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 34 रनों की पारी खेली।
Trending
उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 11 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 20, दीप्ति शर्मा ने 11, रिचा घोष ने 14, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आठ और शिखा पांडे ने नाबाद सात रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान सलमा खातुन और पन्ना घोष को दो-दो विकेट मिले।