Advertisement

VIDEO आईपीएल ऑक्शन के लिए KKR के मालिक शाहरूख खान -जूही चावला पहुंचे कोलकाता

19 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी आज होगी, जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी। इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है, जिसमें से 186 भारतीय...

Advertisement
VIDEO आईपीएल ऑक्शन के लिए KKR के मालिक शाहरूख खान -जूही चावला पहुंचे कोलकाता Images
VIDEO आईपीएल ऑक्शन के लिए KKR के मालिक शाहरूख खान -जूही चावला पहुंचे कोलकाता Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 19, 2019 • 11:52 AM

19 दिसंबर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी आज होगी, जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी। इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है, जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 143 विदेशी। तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 19, 2019 • 11:52 AM

अगर फ्रेंचाइजियों के पास मौजूद रकम की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स मोटी रकम लेकर नीलामी में जा रही हैं।

Trending

दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 35.65 करोड़ की रकम के साथ नीलामी में हिस्सा लेगी और उसका ध्यान 11 खिलाड़ियों को भरने पर होगा।

ऐसे में अपने टीम मैनेजमेंट को सपोर्ट करने के लिए केकेआर टीम के मालिक शाहरूख खान और जूही चावला कोलकाता पहुंच गए हैं। कोलकाता के एयरपोर्ट पर दोनों सुपरस्टार एक साथ नजर आए हैं। उम्मीद है कि ऑक्शन के दौरान दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स की टेबल पर नजर आएंगे।

Advertisement

Advertisement