Shaheen Afridi Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बीते मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर श्रीलंका (PAK vs SL) के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी की और 3 विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ शाहीन एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अबू धाबी में खेले गए टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में शाहीन ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर श्रीलंका के 3 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने पथुम निसांका (7 गेंदों पर 8 रन), कुसल मेंडिस (1 गेंद पर 0 रन), और कामिन्दु मेंडिस (44 गेंदों पर 50 रन) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जान लें कि इन तीन विकेटों के साथ शाहीन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 114 विकेट पूरे किए और अब वो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 90 मैचों में 114 विकेट लेकर इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में शादाब खान को पछाड़ा है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 112 मैचों में 112 टी20 विकेट चटकाए। बता दें कि पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड हारिस रऊफ के नाम दर्ज है जिन्होंने अब तक 92 मैचों 130 विकेट चटकाए हैं।