पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने मंगलवार (10 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए गेंद से बेस्ट प्रदर्शन किया औऱ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। अफरीदी ने रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर और नकबायोमजी पीटर को अपना शिकार बनाया।
तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट
अफरीदी पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इस मुकाबले के बाद अफरीदी के नाम टेस्ट में 116, वनडे में 112 और टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और टिम साउदी जैसे दिग्गजों ने ही किया था।