Shaheen Afridi Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर शादाब खान (Shadab Khan) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी अगर श्रीलंका के दो विकेट चटकाते हैं तो वो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 113 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ पाकिस्तान के लिए टी20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में वो शादाब खान को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल करेंगे, जिन्होंने देश के लिए 112 टी20 मैचों में 112 विकेट झटके। बात करें अगर शाहीन अफरीदी की तो वो फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में वो 111 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। ये भी बता दें कि पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हारिस रऊफ हैं जिन्होंने 91 मैचों में 128 विकेट झटके हैं।