Shaheen Afridi Record: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) यूएई T20I ट्राई सीरीज 2025 (UAE T20I Tri-Series) में अपनी घातक गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार, 29 अगस्त से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सयुंक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच ये ट्राई सीरीज खेली जाएगी जिसमें शाहीन अफरीदी के पास शादाब खान (Shadab Khan) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे बड़े टी20 गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अपने देश के लिए 81 टी20 मैचों में 104 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
गौरतलब है कि यहां से अगर शाहीन यूएई टी20 ट्राई सीरीज में 9 विकेट चटकाते हैं तो ऐसा करते हुए वो इस फॉर्मेट में अपने 113 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में शादाब खान को पछाड़ते हुए पाकिस्तान के दूसरे सबसे कामियाब गेंदबाज़ बन जाएंगे।